बरेली एसडीएम श्री बृजेश रावत ने जानकारी दी कि बरेली के ग्राम छुछार, सेमरीघाट तथा किवली में बाहर से आए 18 लोगों का रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्रामों में जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में बाहर से आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। बरेली में 10 अप्रैल को 80 लोग होम कोरेंटाइन किए गए हैं तथा उदयपुरा तहसील में 24 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। इस प्रकार अनुभाग में कुल 6194 लोग होम कोरेंटाइन किए गए हैं।
बरेली अनुभाग में 6194 लोग होम कोरेंटाइन