उदयपुरा तहसीलदार ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्राम पंचायत कुचवाडा, तिखावन, रहली, सिलारीकलां में 34 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। तहसील क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराते हुए आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण तथा उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है। बाड़ी तहसीलदार ने जानकारी दी कि नगर परिषद बाड़ी द्वारा टमाटर परिवहन के लिए निकलने वाले 80 खाली वाहनों सहित अन्य वाहनों का भी सेनेटाइजेशन किया गया। रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा ग्राम सगोनिया, भारकच्छ, भौंती, गौरा, गडरवास, चैनपुर, मोकलवाड़ा का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
उदयपुरा तथा बाड़ी तहसील में लोगों को किया जा रहा है जागरूक